जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर शनिवार को साकची स्थित शीतला मंदिर में भारत माता की महाआरती की गई. बता दें कि महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
जमशेदपुर में BJYM ने भारत माता की महाआरती का किया आयोजन, काफी संख्या में लोग हुए शामिल - jamshedpur news
जमशेदपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देश पर साकची स्थित शीतला मंदिर में भारत माता की महाआरती की गई. महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. भारत माता की तस्वीर को फूलों से सजाया गया था.
मंदिर परिसर को मिट्टी के दीपक से सजाया गया था. उनकी तस्वीर को फूलों से सजाया गया. कार्यकर्ताओं ने पूरे भक्ति भाव से भारत माता की बड़ी तस्वीर के पास हाथों में पुष्प लेकर संकल्प लिया कि मातृभूमि की रक्षा के साथ राष्ट्र प्रथम के भाव को सर्वप्रथम रखकर मां भारती को परम वैभव पर ले जाएंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से महाआरती की गई है. वर्तमान में युवाओं के मन में खंडित भारत की पीड़ा है. उनके पास एक समृद्ध, नेतृत्व करने वाले भारत विश्व शांति का संदेश देने वाले अखंड भारत का सपना है और ये सपना युवाओं के मजबूत संकल्प से पूर्ण होगा. जमशेदपुर समेत पूरे देश के युवा पीढ़ी खंडित भारत को पुनः अखंड भारत बनाने को संकल्पित है. महाआरती के दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, बीजेपी जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार समेत कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.