जमशेदपुर:भारतीय जनता महिला मोर्चा की ओर से बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय से बारीडीह गोल चक्कर तक निकिता तोमर को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च को निकाला गया. विधानसभा संयोजिका वंदना नामता के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया.
निकाला गया कैंडल मार्च
वहीं, कैंडल मार्च के बाद एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिला नेत्रियों की ओर से कहा गया कि जिस तरह से हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के कारण हत्या की गई. उसकी भारतीय जनता महिला मोर्चा घोर भर्त्सना करती है. सरकार से मांग करती है कि जिस तरह दिन के उजाले में देश की बेटी की हत्या की गई, उस हत्यारे को अविलंब फांसी की सजा दी जाए.