जमशेदपुरःइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को साकार करते हुए भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से पर्यटकों को प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने की योजना बनाई है. जानकारी देते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के चीफ पर्यवेक्षक पर्यटक ने बताया कि 11 अगस्त को कोलकाता से भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी, जो चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरेगी. ट्रेन में भ्रमण करने वाले पर्यटक बीमा के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: पूर्व सीएम रघुवर दास ने लोगों को गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
इन स्टेशनों पर होगा भारत गौरव ट्रेन का ठहरावः इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वी भारत के लोगों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थल का भ्रमण कराने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इसके तहत आगामी 11 अगस्त 2023 को कोलकाता से भारत गौरव ट्रेन खुलेगी जो मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर से होते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानागर स्टेशन होकर पुरुलिया, रांची, बोकारो सीटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर गुजरेगी. इन शहरों के स्टेशनों पर भारत गौरव ट्रेन का ठहराव होगा.
प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करा कर 21 अगस्त को लौटेगी ट्रेनः यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश, मां वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमम कर 21 अगस्त 2023 को वापस लौटेंगे. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में मीडिया को जानकारी देते हुए कोलकाता के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के चीफ पर्यवेक्षक पर्यटक मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन ऐलान किया था कि देश के लोगों को देश की प्रमुख तीर्थ स्थल का दर्शन करना चाहिए. उनकी योजना को साकार करने की दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 14 कोच वाली भारत गौरव नई ट्रेन बनाई गई है, जिसे अत्याधुनिक कलाकृतियों से सजाया गया है.
विशेष ट्रेन में 780 यात्री कर सकेंगे सफरः भारत गौरव ट्रेन में कुल 780 तीर्थयात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन में 3rd AC के तीन कोच और स्लीपर के आठ कोच लगाए गए हैं. ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थ यात्रियों का चार लाख का बीमा भी रहेगा. इसके अलावा सभी कोच में एक निजी सुरक्षाकर्मी और गाइड भी मौजूद रहेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इस संबंध में चीफ पर्यवेक्षक पर्यटक ने बताया कि तीर्थ यात्रा की राशि तय कर दी गई है. इस ट्रेन में पांच साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. जबकि पांच साल से अधिक उम्र वालों को टिकट लेना अनिवार्य होगा.
ट्रेन में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूदःट्रेन में तीर्थयात्री भजन का भी आनंद ले सकेंगे. सभी कोच में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. चयनित स्टेशन पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के कार्यालय से लोग अपना टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. तीर्थ यात्रा के दौरान यात्री को सिर्फ अपना लगेज लेना है. उन्हें रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था यात्रा के दौरान निःशुल्क दी गई है. यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री की तबीयत खराब हो जाती है तो उसे नजदीकी स्टेशन पर उतारा जाएगा और इलाज करवाया जाएगा.