जमशेदपुरःस्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान नगर परिषद के पदाधिकारियों ने लाभुकों को बधाई दी.
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों में से 5 के आवास बनवाकर उनका गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी और सीटी मैनेजर राजेन्द्र कुमार के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में नगर परिषद के कई सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नहीं बांटी गई जलेबियां, दुकानें बंद, लेकिन ठेलों-खोमचों पर दिखी भीड़
आपको बता दें कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाना था. योजना के तहत यहां के 36 लाभुकों को चिन्हित किया गया था. योजना के तहत हर लाभुक को घर बनाने के लिए 2 लाख 25 हजार रुपये मिलना था और शेष रकम का भुगतान लाभुकों को करना है. इस योजना का लाभ उठाते हुए 20 से ज्यादा लाभुकों के घर बनाए जा रहे हैं. इनमें से 5 लाभुकों का गृह प्रवेश जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव की ओर से कराया गया. इस मौके पर विशेष पदाधिकारी ने लाभुकों को बधाई दी.