जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत में कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कंटेंनमेंट क्षेत्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक और थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने निरीक्षण किया. मुसाबनी के बेनशोल पंचायत के कंटेंमेंट जोन में बैरिकेडिंग कर दी गई है. सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पुलिस निकाल ली है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी मुसाबनी की ओर से कंटेंनमेंट जोन के निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है. पंचायत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बीडीओ को सर्विलांस टीम के साथ बैठक करके 24 घंटे के अंदर सर्वे कार्य निर्धारित फॉर्मेट में देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी हेतु कर्मियों और स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.