झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन चौकस, BDO ने सर्विलांस टीम को दिया प्रशिक्षण - जमशेदपुर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन चौकस

पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में सर्विलांस टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

BDO trained training team for corona in jamshedpur
BDO ने सर्विलांस टीम को दिया प्रशिक्षण

By

Published : Apr 8, 2020, 7:46 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में लॉकडाउन घोषित है. इस क्रम में डुमरिया मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में सर्विलांस टीम के सदस्यों को कंटेनमेंट और सर्विलांस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर प्रशासनिक स्तर पर क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं. इस पर विस्तार से टीम के सदस्यों को बताया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है. उसे केंद्र बिंदु मानकर उसके 3 किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाते हुए पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. संबधित क्षेत्र के प्रत्येक घरों का सर्वे कराया जाएगा. यह पता लगाने का प्रयास होगा कि संक्रमित व्यक्ति से किन-किन लोगों की मुलाकात हुई थी. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीम का गठन किया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत सर्विलांस टीम के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details