झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: बीडीओ ने PDS दुकानदारों के साथ की बैठक, राशन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश - चाईबासा न्यूज

मझगांव प्रखंड परिसर में बीडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एक मीटिंग करते हुए राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन मुहैया कराने का आदेश दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्षेत्र का एक भी लाभुक राशन से वंचित नहीं रहना चाहिए.

bdo holds meeting with PDS shopkeepers in chaibasa
बीडीओ ने PDS दुकानदारों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 19, 2021, 3:34 PM IST

चाईबासा:मझगांव प्रखंड परिसर में बीडीओ सह प्रभारी खाद आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ आवश्यक मीटिंग की. इस दौरान कहा गया कि कोरोना महामारी भयावाह स्थिति में है. आने वाले समय में और विकराल रूप धारण कर सकती है जिसके लिए हम सभी को मिलकर इस महामारी से लड़ाई के लिए तत्पर रहना होगा.

ये भी पढ़ें- योजना भवन की तीसरी मंजिल पर लगी अचानक आग, विभाग के महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक

इन सभी बातों पर दिया गया जोर

मीटिंग में कहा गया कि इससे बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण अभियान को और तेज करना है, जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र के 45 साल से ऊपर वाले सभी नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाना है और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक रूप से टीका दिलवाना जरूरी है.

प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को अनाज देना आरंभ करें. क्षेत्र का एक भी लाभुक राशन से वंचित न हो और अगर कोई राशन से वंचित रहता है तो डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन लाभुकों का राशन कार्ड नहीं बना है वे तुरंत बनवाएं. सभी डीलर समय रहते सजग हो जाएं और वायरस के प्रति जागरूकता फैलाएं.

बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करें. मौके पर आवश्यक डोर स्टेप संचालक शंभू सावैंया, अजय बारिक, लक्ष्मी पिंगुवा, शशि पिंगुवा, मो असादुल्लाह, मो. मुख्तार, संतोष प्रधान, मो. सिराजुद्दीन, मांगी कुल्डी, सिद्धेश्वर तामसोय और प्रखंड क्षेत्र के अन्य डीलर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details