जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है. बैरिकेटिंग के हटाने से यात्रियों को अब प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टॉल और ट्रेन तक पहुंचना आसान होगा .
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मार्च माह से की गई बैरिकेडिंग के कारण स्टाल संचालकों को स्टॉल खोलने, यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व स्टाल तक पहुंचने में परेशानी को देखते हुए बैरिकेडिंग को हटा लिया गया है.
बता दें कि प्रवासी मजदूरों का स्पेशल ट्रेन से आगमन को लेकर एतिहात बरतते हुए प्लेटफार्म में घुसते ही दाहिने और बाई तरफ पूरा बैरिकेडिंग किया गया था.
पिछले दो माह से रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए चुनिंदा ट्रेन चलाई जा रही हैं. वर्तमान में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाये जाने से यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचने में वक्त लगता था और प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित स्टॉल तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी.
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित बैरिकेडिंग को खोल दिया गया है. बैरिकेडिंग खुलने से यात्री अब प्लेटफार्म में प्रवेश करने के बाद कहीं से भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.