जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बारीडीह के लोहिया पथ और जैप-6 के आवासीय परिसर को कंटेनमेट जोन से हटा दिया है. इसके साथ ही जिले में अब सिर्फ 16 कंटेनमेट जोन रह गए हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में 21 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, लेकिन जहां कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं, उस जगहों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इन दोनों जगहों मे बीते 24 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.
पढ़ें:झारखंड में बुधवार को मिले 128 कोरोना मरीज, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1551
कोरोना वायरस पूरे विश्व में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है. कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं.
लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने के बाद से कोरोना और भी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को पूरे झारखंड राज्य में 128 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में बुधवार को 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है, जिसमें 62 पॉजिटिव केस में सिमडेगा जिले से 31, कोडरमा जिले से 12, चतरा से 5, हजारीबाग से 7, पलामू से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.