जमशेदपुर:कोरोना काल में लंबे समय से बंद सैलून को सरकार की ओर से दोबारा खोलने की अनुमति मिलने पर नाई जागृति मंच ने स्वास्थ्य मंत्री को लड्डू खिलाकर आभार जताया है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो नाई समाज के हितैषी रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से सैलून को बंद रखा गया था.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, शनिवार को रांची की सड़क पर पुलिस का फ्लैग मार्च
नाई समाज की ओर से बार-बार सैलून खोलने की अनुमति मांगे जाने पर भी संक्रमण ना फैले, इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सैलून खोलने की अनुमति नहीं दी गी थी. इस दौरान आर्थिक तंगी के चलते कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली. वर्तमान में हालात थोड़े सामान्य होने पर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे सैलून के साथियों को राहत पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सैलून खोलने की मांग की थी, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया था.