जमशेदपुर:मानगो में बनने वाले फ्लाइओवर को लेकर कयावद तेज हो चुकी है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने फ्लाइओवर के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में ये फ्लाइओवर मील का पत्थर साबित होगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो फ्लाइओवर का चार महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जो डेढ़ साल में पूरा होगा (work of Mango flyover will start within four months).
चार महीने के अंदर शुरू होगा मानगो फ्लाइओवर का काम, डेढ़ साल में हो जाएगा तैयार: बन्ना गुप्ता - jamshedpur news
मानगो में बनने वाले फ्लाइओवर के निर्माण स्थल का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन से चार महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा और करीब डेढ़ साल में फ्लाइओवर बनकर तैयार हो जाएगा (work of Mango flyover will start within four months).
![चार महीने के अंदर शुरू होगा मानगो फ्लाइओवर का काम, डेढ़ साल में हो जाएगा तैयार: बन्ना गुप्ता Banna Gupta said that work of Mango flyover will start within four months](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17111886-882-17111886-1670159006235.jpg)
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा के मानगो में बनने वाले फ्लाइओवर के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा के अलावा पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री बन्ना गुप्ता डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन के पास से मरीन ड्राइव पहुंचे. डिमना रोड की ओर से ही दूसरा फ्लाइओवर मानगो के वन विभाग के पास से निकालने की योजना है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि फ्लाइओवर को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कई बातों पर ध्यान दिया गया है. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य बिन्दुओं पर वार्ता की जाएगी जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया की निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से लगभग 400 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. 3 से 4 महीने के अंदर फ्लाईओवर का काम शुरू हो जाएगा और करीब डेढ़ महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.