बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोनारी थाना क्षेत्र के नॉर्थ ले आउट एरिया में बसे ग्वाला बस्ती का दौरा किया है. यहां उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन ने बस्ती हटाने का नोटिस दिया है, लेकिन मैं गरीब के बेटा हूं गरीब के दर्द को समझता हूं गरीब का घर नहीं उजड़ने दूंगा.
ये भी पढ़ें:धनबाद रेलवे स्टेशन के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण
लोगों से मिलकर समस्याओं को जाना: जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ग्वाला बस्ती के लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. बस्तीवालों ने अपने क्षेत्र के विधायक स्वास्थ्य मंत्री को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के बारे में बताया. प्रशासन ने ग्वाला बस्ती को हटाने के लिए नोटिस दिया है. नोटिस मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस मामले में बस्ती वाले अपने क्षेत्र के विधायक से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई.
बन्ना गुप्ता ने लोगों को दिया आश्वसन: लोगों से मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बस्ती वालों को आश्वासन दिया कि बस्ती नहीं हटाई जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों को बसाने में विश्वास रखती है. यह सरकार गरीब गुरबों की सरकार है. उन्होंने बताया कि बस्तीवालों को यह समझाया गया है कि वह अपने क्षेत्र को व्यवस्थित तरीके से साफ सुथरा कर रखें, जिससे उन्हें और आसपास के लोगों को कोई परेशानी ना हो. जिला प्रशासन की नोटिस पर उन्होंने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं गरीब के दर्द को समझता हूं. गरीबों के लिए वह कई बार आंदोलन कर चुके हैं, ऐसे में इन गरीबों का भी बस्ती नहीं उजड़ेगा.