जमशेदपुर: शहर में कोरोना के बढ़ते खतरा को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर बैंकों में उमड़ती भीड़ और नोटो से संभावित खतरे को देखते हुए नई व्यवस्था की जा रही है. बैंक में नोटों को सेनेटाइट करने की मशीन लगाई जाएगी.
इस संबंध में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति और जिला पुननिरिक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बैंक अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए.
उन्होंने कहा कि बैंक शाखा में गार्ड और कैशियर सीधे ग्राहकों के संपर्क में आते है इसलिए आप चाहे तो इनका सैंपल टेस्ट करवा सकते हैं, जिससे कॉविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि किसी बैंक कर्मी के घर में किसी की ट्रैवल हिस्ट्री हो, तो ऐसे बैंक कर्मी को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दें. बैंक कर्मी जिले के बाहर से नियमित रूप से आना जाना करते हैं, तो उन्हें कुछ माह तक यहीं रहने को कहें. उन्होंने 55 वर्ष से अधिक आयु वाले बैंक कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहते हुए कहा कि इससे उन्हें कॉविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सकता है.