झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर में पोटका के कालिकापुर बैक ऑफ इंडिया ब्रांच के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया.

3 schoolgirls died by drowning in pond in Gumla
3 schoolgirls died by drowning in pond in Gumla

By

Published : Apr 4, 2023, 5:59 PM IST

जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना इलाके में रहने वाले 30 साल के बैंक मैनेजर आनंद भगत ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इस मामले में बागबेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि या तो किसी पारिवारिक विवाद या फिर काम के प्रेशर में आकर बैंक मैनेजर ने इसक तरह का कदम उठाया होगा.

ये भी पढ़ें:Suicide Case Study: जरा सोचिए, अपनी और बच्चों की जान से खिलवाड़ ही क्यों बन रहा आखिरी रास्ता!

जानकारी के अनुसार, मंगलवार के दिन छुट्टी होने के कारण पोटका के कलिकापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थापित आनंद भगत अपने आवास पर ही थे, सुबह उन्होंने अपने परिजनों और परिवारवालों से बातचीत भी की. इसके बाद दोपहर बाद वे अपने कमरे में गए. जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकले तो परिवारवालों ने उनके कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्होंने देखा कि आनंद ने आत्महत्या की कोशिश की है. आनन फानन में उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया.

इधर सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई पुलिस ने इस आत्महत्या पर मृतक के परिवारवालों से भी पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो बातें सामने आ रही हैं, एक तो आनंद का पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसके अलावा पुलिस को ये भी लग रहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में वर्क लोड ज्यादा था, ऐसे में भी आनंद ने इस तरह का कदम उठाया होगा. बागबेड़ा थाना की पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों से भी जानकारी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details