जमशेदपुुर: देश के प्रमुख औद्योगिक कंपनी में से एक टाटा स्टील के इन ऑफिसर केटेगरी के कर्मचारियों का एक अक्टूबर के बाद फर्लो लीव, प्रिविलेज लीव (पीएल), एडिशनल प्रिविलेज लीव (एपीएल) और सीक लीव का इनकैशमेंट होगा. इस संबंध में गुरुवार को टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है.
जमशेदपुर में टाटा स्टील के कर्मचारियों की लीव इनकैशमेंट पर लगी रोक, कोरोना वायरस के कारण लिया फैसला - jamshedpur news
जमशेदपुर में टाटा स्टील कर्मियों की लीव इनकैशमेंट पर सितंबर तक रोक लगा दी गई है. यह सर्कुलर कोरोना वायरस के कारण जारी किया गया है.
जमशेदपुर में टाटा स्टील के कर्मचारियों की लीव इनकैशमेंट पर रोक
जारी सर्कुलर में कोरोना को लेकर उत्पन्न हुई इस विषम परिस्थिति को कारण बताया गया है. हालांकि इस दौरान सेवानिवृत्त, ईएसएस या किसी भी स्कीम के जरिए कंपनी से सेपरेट होने वाले कर्मचारी को छोड़कर शेष कर्मचारियों के लिए यह फैसला लागू होगा. इस दौरान अगर किसी कर्मचारी का लीव लैप्स होता है तो उन्हें एक अक्टूबर के बाद बेसिक और डीए की प्रचलित दर पर भुगतान किया जायेगा.