झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बहरागोड़ा विधायक ने लगाई थाना प्रभारी की क्लास, आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी - बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने थाना प्रभारी की लगाइ क्लास

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर महंती अपने समर्थक के साथ थाना पहुंचे और बहरागोड़ा थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ की जम कर क्लास लगाई. समीर महंती के खिलाफ कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बहरागोड़ा विधायक ने थाना प्रभारी की जमकर लगाई क्लास, आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
विधायक समीर मोहंती

By

Published : Apr 17, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 12:29 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा के थाना प्रभारी के साथ सर्किल ऑफिसर की जमकर क्लास लगाई. दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर समीर मोहंती पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को बहरागोड़ा थाने पहुंचकर विधायक ने बारह घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की जाए.

विधायक ने कहा दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो झारखंड के मुख्यमंत्री के पास इसकी शिकायत की जाएगी. दरअसल विधायक समीर महंती ने बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से विधायक पर आपत्तिजनक पर टिपणी की गई थी. जिसमें समीर महंती को जूते का माला पहनाया जाए और उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसपर विधायक ने आपत्ति जताई थी. विधायक ने कहा कि यह एक राजनीति पार्टी का षडयंत्र है. उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. शुक्रवार को विधायक अपने समर्थक के साथ थाना पहुंचे और बहरागोड़ा थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ की जम कर क्लास लगाई.

इस मामले में बहरागोड़ा के थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 12:29 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details