जमशेदपुरः एवरेस्ट पर फतह हासिल करने वाली देश की पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने ईटीवी भारत मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि बदलते युग के साथ नई तकनीक से लोगों को अब राह चलते समाचार मिलेगी.
देश की पहली पर्वतारोही ने ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर दी शुभकामनाएं 1984 में माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने ईटीवी भारत मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग पर शुभकामना दी है. साथ ही बदलते वक्त के साथ सूचना के प्रसार के नए युग की शुरूआत पर हार्दिक बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-2014 आम चुनाव में किन्हें मिली जीत, किन दिग्गजों को मिली मात, जानिए यहां
पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने कहा है कि बदलते समय के साथ ईटीवी का यह नया प्रयास काफी सराहनीय है. अब राह चलते लोगों को इस मोबाइल ऐप के जरिए समाचार मिल जाएगा. उन्होंने बताया है कि देश के विकास में यह एक सराहनीय कदम है उन्हें खुशी है कि अब ट्रैकिंग में जाने पर वह अपने शहर प्रदेश और पूरे देश से जुड़ी रहेंगी. उन्हें पल पल की जानकारी ईटीवी भारत मोबाइल ऐप से मिलता रहेगा.