झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की आलोचना की, कहा- राज्य में फिर सक्रिय हुए अपराधी - झारखंड में उग्रवाद

जमशेदपुर पहुंचे बाबूलाल मरांडी का सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने हेमंत सरकार की आलोचना की. उन्होंने मौजूदा सरकार को बढ़ते उग्रवाद और आपराधिक वारदातों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

bjp mla babulal marandi blamed hemant soren govt for increasing crime rate in jamshedpur
जमशेदपुर में बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की आलोचना की

By

Published : Mar 15, 2021, 8:16 AM IST

जमशेदपुर:एक निजी कार्यक्रम के लिए लौहनगरी पहुंचे बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और उग्रवाद के लिए मौजूदा हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार में उग्रवादी और आपराधिक वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लग गया था, लेकिन हेमंत सरकार के सत्ता में आते ही उग्रवादी दोबारा से सक्रिय हो गए हैं. पूरे प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है. चाईबासा में हुए आदिवासी परिवार के नरसंहार की घटना में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उदासीन रवैया दर्शाता है कि मुख्यमंत्री अपराधियों के प्रति कितने गंभीर हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन, विरोधियों ने कहा- सत्ता सुख लिए आदिवासियों को बताया हिन्दू

हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

उन्होंने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अंचल से लेकर थाना तक बिचौलियों का बोलबाला है. लोगों से जानकारी मिलती है कि थाना से महीना वसूली की जाती है. विकास के नाम पर हेमंत सरकार ने कोरोना का रोना रोया. कोरोना काल में सरकार ने प्रदेशवासियों को उनकी बदहाली पर छोड़ दिया. नेता प्रतिपक्ष मामले में विधानसभा अध्यक्ष जबर्दस्ती देर कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष के सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा ना दिया जाना समझ से परे है. आखिर किस दबाव के तहत विधानसभा अध्यक्ष इसे जबर्दस्ती लटका रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details