जमशेदपुर:एक निजी कार्यक्रम के लिए लौहनगरी पहुंचे बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और उग्रवाद के लिए मौजूदा हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार में उग्रवादी और आपराधिक वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लग गया था, लेकिन हेमंत सरकार के सत्ता में आते ही उग्रवादी दोबारा से सक्रिय हो गए हैं. पूरे प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है. चाईबासा में हुए आदिवासी परिवार के नरसंहार की घटना में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उदासीन रवैया दर्शाता है कि मुख्यमंत्री अपराधियों के प्रति कितने गंभीर हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन, विरोधियों ने कहा- सत्ता सुख लिए आदिवासियों को बताया हिन्दू