झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह 17 और 18 दिसंबर को, कई बड़े कलाकार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Baba Lakshminath Goswami parv in Jamshedpur.जमशेदपुर में बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में कई बड़े कलाकार शिरकत करेंगे और लोकगीत की प्रस्तुति देंगे. साथ ही बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-December-2023/jh-eas-01-baba-laxmi-nath-goswami-parw-rc-jh10004_16122023081549_1612f_1702694749_897.jpg
Baba Lakshminath Goswami Parv In Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 1:37 PM IST

जमशेदपुरःशहर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति की ओर से दो दिवसीय बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह 17 और 18 दिसंबर को मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर के खरखाई लिंक रोड स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक वर्ष होने वाले कार्यक्रम को लेकर समिति के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर के अंदर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

17 दिसंबर की सुबह भजन से कार्यक्रम की होगी शुरुआतःसमिति के सदस्यों की ओर से मिली जानकारी अनुसार 17 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे पूजन और भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. दोपहर में 12:30 बजे कन्या पूजन मंदिर परिसर में की जाएगी. उसके बाद दोपहर 1:00 से मंदिर परिसर में शाम के 5:30 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद शाम के 6:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

अतिथियों और प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृतः इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों को मिथिला पाग और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण किया जाएगा. इसके अलावे रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले लोगों और रंगोली प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

इन्हें किया जाएगा सम्मानितः इसके अलावे भारतीय ज्ञानपीठ में मैथिली भाषा सलाहाकार के रूप में शामिल होने पर डॉ अशोक अविचल, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रौनक मिश्रा, हैंडबॉल खिलाड़ी रिमझिम कुमारी, राजस्थान के भरतपुर में आयोजित आर्चरी जूनियर नेशनल गेम में गोल्ड मेडल जीतने पर विष्णु चौधरी को और मैथिली गीतकार शिवकुमार झा टिल्लू को सम्मानित किया जाएगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजनः वहीं इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद सहरसा बनगांव से आए कलाकार नंद शंकर झा, पंकज कुमार झा, अमर आनंद और प्रिया की ओर से भजन और लोकगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही जमशेदपुर के गायक सनातन दीप, बिहार के पूर्णिया से आए अमर आनंद और प्रिया की लोकगीत सुनने का मौका मिलेगा. इस दौरान पटना से आए राजीव झा मंच का संचालन करेंगे.

18 दिसंबर को लगेगा आनंद मेलाःकार्यक्रम के दूसरे दिन आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा. जहां महिलाओं के द्वारा खान-पान के अलावे उनके हाथों से बनाए गए वस्तुओं की भी बिक्री की जाएगी. पूर्व की तरह संध्या 6:00 बजे बाबा की तस्वीर पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर में कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, को-ऑपरेटिव कॉलेज ने हासिल की शानदार जीत

झारखंड के इस स्कूल के बच्चों को दौड़ लगाने पर मिलता है अंडा! जानिए क्या है पूरा माजरा

पासपोर्ट वाले बाबा की अजब महिमा! विदेश में नौकरी पाने के लिए श्रद्धालु लगाते हैं अर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details