जमशेदपुर:लौहनगरी के एमजीएम अस्पताल में एक बार फिर से कुव्यवस्था का आलाम देखने को मिला. परसुडीह इलाके के राजेश पात्रो के बेटे की मौत इलाज के अभाव में हो गई. परिजनों ने सरकार के जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाया कि उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी.
इलाज के अभाव में तोड़ा दम
दरअसल, एमजीएम अस्पताल में सोमवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी निवासी राजेश पात्रो के 12 वर्षीय बेटे सौरव पात्रो की इलाज के अभाव में हो मौत हो गई. मृत बच्चे के परिजनों ने यह आरोप लगाया की आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी बच्चे का ऑपरेशन अस्पताल में नहीं हो सका. राजेश के मुताबिक 12 वर्षीय सौरभ के दिल में छेद था. बच्चे की हालत गंभीर होने पर परिजनों मे एमजीएम अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया. अंत में इलाज के अभाव में बच्चे ने दम तोड़ दिया जिसे देखकर उसकी मां काफी देर तक वहां रोती-बिलखती रही.