झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाने को लेकर सरकारी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम - Field Coordinator Gloria Fulfillment of Project

पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड सरकार की तेजस्विनी योजना के तहत बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाने के लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शनिवार को जिले के हितकु स्थित उत्क्रमित विद्यालय में बालिकाओं के बीच बाल विवाह से होने वाली समस्यओं की जानकारी दी गई.

जमशेदपुर
बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Mar 20, 2021, 7:38 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड सरकार की तेजस्विनी योजना के तहत बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाने के लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शनिवार को जिले के हितकु स्थित उत्क्रमित विद्यालय में बालिकाओं के बीच बाल विवाह से होने वाली समस्यओं की जानकारी दी गई. तेजस्विनी योजना की फील्ड कोऑर्डिनेटर ने बताया कि झारखंड में बाल विवाह प्रथा पर पूरी तरह रोक लगाना एक चुनौती है. इस प्रथा को खत्म करने को लेकर मिलकर काम करने की जरूरत है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः घरों में लगे अवैध होर्डिंग के खिलाफ होगी कार्रवाई, डीसी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बाल विवाह के खिलाफ कार्यक्रम

जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के हितकु पंचायत स्थित उत्क्रमित विद्यालय में झारखंड सरकार की तेजस्विनी योजना के तहत छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बताया गया कि बदलते समय के साथ-साथ समाज में भी काफी बदलाव हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियां हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम बढ़ाने के साथ-साथ समाज मे अपनी पहचान बना रही हैं. लड़कियां सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही हैं. अब समाज की पुरानी रूढ़िवादी प्रथा बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगाने की जरूरत है. इसको लेकर लड़कियों को विरोध करना होगा. इसके साथ ही परिवार के लोगों को भी समझाना होगा.

लगातार चलेगा जागरूकता अभियान

परियोजना की फील्ड कोऑर्डिनेटर ग्लोरिया पूर्ती ने बताया कि झारखंड में कई जिलों में ग्रामीण बाल विवाह प्रथा को मानते हैं. इस प्रथा को दूर करना एक बड़ी चुनौती है. इसको खत्म करने को लेकर सबको मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हितकु उत्क्रमित विद्यालय से इस अभियान की शुरुआत की गई है, जो लगातार चलता रहेगा. वहीं, जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल की छात्राओं ने बाल विवाह प्रथा को खत्म करने के लिए अपना सहयोग देने की बात कही. छात्राओं ने कहा कि यह प्रथा कानूनन अपराध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details