झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में चलेगा मतदाता जागरुकता अभियान, छात्राओं को समझाया जाएगा वोटिंग का महत्व - जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में चलेगा मतदाता जागरुकता अभियान

जमशेदपुर वीमेंस कालेज अपने छात्राओं के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम शुरू करेगा ताकि छात्राएं अपने वोट के अधिकार को समझ सके. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुक्ला महंती ने बताया कि जो नई मतदाता हैं उन्हें मतदान के विशेष अधिकार के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

Awareness campaign will be organized in Jamshedpur Women's College
वीमेंस कॉलेज में चलेगा मतदाता जागरुकता अभियान

By

Published : Jan 25, 2021, 8:45 PM IST

जमशेदपुर:वीमेंस कालेज अपने छात्राओं के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम शुरू करेगा ताकि छात्राएं अपने वोट के अधिकार को समझ सके. छात्राओं को वोट की ताकत पता चले और छात्राएं समय पर जाकर अपना वोट दे सकें. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुक्ला महंती ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: झारखंड में धार्मिक पर्यटन केंद्र की है भरमार, पढ़ें पूरी खबर

डॉ. शुक्ला महंती ने बताया कि हमारे महाविद्यालय की छात्राएं, जो नई मतदाता हैं उन्हें मतदान के अधिकार के प्रति विशेष रूप से जागरुक करना है. जिन छात्राओं के वोटर आईडी नहीं बने हैं. उन्हें बनवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. चुनाव और मतदान से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है. सोमवार को मतदाता दिवस के मौके पर छात्राओं ने एक रैली भी निकाली जिसका नेतृत्व खुद प्राचार्य ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details