झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः ऑटो चालकों ने DC को सौंपा ज्ञापन, ऑटो स्टैंड हटाने से पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग - जमशेदपुर में ऑटो चालकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर में जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज और गेल कंपनी के सीएनजी गैस पंप के निर्माण कार्य के चलते ऑटो स्टैंड को हटाया जाएगा. इस मामले को लेकर स्थानीय ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

auto drivers submitted memorandum to dc in jamshedpur
ऑटो चालकों ने DC को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 1, 2020, 10:15 AM IST

जमशेदपुरःशहर केजुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज और गेल कंपनी का सीएनजी गैस पंप का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. इस कारण जुगसलाई के ऑटो स्टैंड को हटाया जाना प्रस्तावित है. वहीं ऑटो स्टैंड हटाने के पूर्व स्थानीय ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है. इसी को लेकर शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के बैनर तले चालकों ने उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौपा.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के डेटाबेस की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

ऑटो स्टैंड हटाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था
ज्ञापन में बताया गया है कि जुगसलाई रेलवे फाटक स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. उसी स्थान पर गेल इडिया कंपनी का सीएनजी गैस पंप निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. जिला प्रशासन से आग्रह है कि ऑटो स्टैंड हटाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें. जुगसलाई फाटक स्थित ऑटो स्टैंड सन् 1962 से संचालित है. सन् 1962 से 1975 तक यह जुगसलाई टैक्सी स्टैंड था. यहां से करीब एक सौ ऑटो का संचालन प्रतिदिन होता है और सौ परिवार का जीवन यापन चलता है. अगर यहां से स्टैंड हटाया जाता है तो कई परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी. उपायुक्त सूरज कुमार से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से लें और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने तक स्टैंड को नहीं हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details