जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन के पास एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, महिला को पुलिस ने महिला समाज कल्याण के पास भेज दिया है.
दुष्कर्म करने का प्रयास
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड के पास एक अकेली महिला के साथ 17 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, एक 25 वर्षीय महिला अपने ससुराल के विवाद से परेशान होकर अपने मायके बिहार जाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. रात होने के कारण महिला को अकेला देख एक 17 वर्षीय युवक जबरन उसे खींच कर ले जाने लगा और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसके बाद महिला ने शोर मचाया. चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.