झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर में युवक पर दिनदहाड़े तलवार और चापड़ से हमला, पुरानी रंजिश में अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - पुरानी रंजिश में घटना हुई

जमशेदपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े युवक पर तलवार और चापड़ से हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-April-2023/jh-eas-02-hamla-img-jh10003_24042023133648_2404f_1682323608_976.jpg
Attack On Youth With Sword And Chopper

By

Published : Apr 24, 2023, 3:57 PM IST

जमशेदपुर:शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. एमजीएम अस्पताल में फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Crime News Ghatshila: घाटशिला में पुत्र ने पहले फरसा से काटकर सौतेली मां की हत्या की, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

बागबेड़ा के रोड नंबर 4 पर हुई वारदातःजमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 4 के मुख्य सड़क पर रंजय सिंह नामक युवक पर जानलेवा हमला कर हमलावर फरार हो गए हैं. इधर, घटना के बाद घायल रंजय सिंह को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज कर डॉक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है.

हमलावरों ने तलवार और चापड़ से वार कर युवक को किया जख्मीः बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में घटना हुई है. रंजय सिंह 4 नंबर रोड से गुजर रहा था, इसी दौरान दो युवक उसके पास आए और अचानक तलवार और चापड़ से हमला कर दिया. जिसमें उसे गंभीर चोट आई है. हमलावर उसपर लगातार हमले कर रहे थे. जिसमें उसके बाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल रंजय को सदर अस्पताल लेकर पहुंची.

घायल युवक ने पुलिस को दी हमलावरों की जानकारीः इस मामले में रंजय सिंह ने हमला करने वाले युवकों की पहचान करते हुए पुलिस को उनके नाम बताए हैं. उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले कुछ युवकों से उसका विवाद हुआ था, लेकिन बाद में मामला सलट गया था. इधर, मौका देख युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीःमामले में बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने हमलावरों के नाम बताए हैं. मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details