झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक, कार्यालय में घुसकर युवक ने पेशकार पर किया हमला - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा में चूक की घटना घटी है. कोर्ट परिसर स्थित कार्यालय में घुसकर एक अपराधी ने पेशकार पर हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

Jamshedpur News
Jamshedpur News

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:12 PM IST

अधिवक्ता, जमशेदपुर कोर्ट

जमशेदपुरः जिला व्यवहार न्यायालय के कार्यालय में घुसकर एक युवक ने पेशकार पर हमला कर दिया. जिसमें पेशकार घायल हो गए हैं. हालांकि इस मामले में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी पूरे मामले की खुद जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की तिहाड़ जेल से अलकायदा का आतंकी कटकी पहुंचा जमशेदपुर, जाने क्यों

जमशेदपुर में कोर्ट की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की शाम कोर्ट की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए एक युवक ने परिसर में घुसकर एडीजे-1 के पेशकार राकेश कुमार पर हमला कर दिया. हमला कर भागने के दौरान युवक को कोर्ट के कर्मियों ने पकड़ लिया. इधर जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस कोर्ट पहुंची और हमलावर को अपने साथ थाना ले गई. जबकि घायल राकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. पेशकार के बाएं कान में गंभीर चोट आई है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को एडीजे-1 की अदालत में आतंकी कटकी की पेशी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पर एसएसपी प्रभात कुमार खुद कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि उसका नाम शाहिद बच्चा है और वह कदमा का रहने वाला है. उसे कदमा के ही शाबिर नामक युवक ने पेशकार पर हमले की सुपारी के रूप में 3 सौ रुपए दिए थे. शाहिद बच्चा एक कुख्यात अपराधी है और उसपर दर्जनों मामले लंबित हैं. वहीं इस घटना ने कोर्ट की सुरक्षा को फिर से कठघरे में खड़ा कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद कोर्ट कर्मियों में नाराजगी देखी जा रही है.

Last Updated : Sep 1, 2023, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details