जमशेदपुरः देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी अगले वर्ष फरवरी में रिटायर्ड हो जाएंगे और उनकी जगह अत्रेयी सरकार लेंगी. महिला अधिकारी के हाथ में टाटा स्टील की कमान इस संबंध में मंगलवार को कंपनी के इंट्रानेट पर सर्कुलर जारी किया गया है.
जारी सर्कुलर के अनुसार यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा. अत्रेयी सरकार वीपी एचआरएम के साथ काम करेंगी तथा सुरेश दत्त त्रिपाठी के रिटायरमेंट के बाद वे स्वतंत्र रूप से वीपी एचआरएम की भूमिका निभाएंगी.
अत्रेयी सरकार एक तेज तर्रार अधिकारी मानी जाती हैं. अभी वे अभी चीफ ग्रुप एचआर के पद पर काम कर रही हैं. अत्रेयी सरकार को टाटा स्टील और टाटा समूह में काम करने का बड़ा अनुभव है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100000 के पार, रिकवरी रेट बढ़ने से राहत
कंपनी में अभी और भी वीपी स्तर पर बदलाव होने वाला है क्योंकि टाटा स्टील के वीपी लॉजिस्टिक व सप्लायी चेन दिब्येंदु घोष भी जुलाई, 2021 से रिटायर होने वाले हैं. वीपी स्टील मैनुफैक्चरिंग सुधांशु पाठक सितंबर, 2021 से रिटायर होंगे. इस तरह से आने वाले दिनों में अभी और कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.