जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सीतारामडेरा थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर गोलमुरी पुलिस केंद्र में पदस्थापित एएसआई मोहन कुमार और आरक्षी मुकेश कुमार के बीच शनिवार को नोक-झोंक हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार सड़क पर दोनों आपस में उलझ गए. इस बीच एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी सीतारामडेरा थाना को दी. जिसके बाद थाने की पुलिस दोनों को थाना ले गई. इस बीच एएसआई मोहन कुमार की पत्नी पोली देवी और सास भी पहुंची. उन्होंने एएसआई मोहन कुमार को ही मारपीट का दोषी बताया. वहीं, पूछताछ में मोहन कुमार ने पुलिस को बताया कि आरक्षी मुकेश कुमार उसके घर के पास आकर सास से बातचीत कर रहा था. पूछने पर वह गाली- गलौज करने लगा. इसी को लेकर विवाद हो गया. जबकि आरक्षी मुकेश कुमार ने बताया कि वह एएसआई मोहन कुमार की सास से कुछ रुपये उधार लेने पहुंचा था. इसी बीच एएसआई मोहन कुमार ने देखा और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. वहीं, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने दोनों को फटकार लगायी और कार्रवाई की चेतावनी दी. जिसके बाद दोनों वापस लौट गये.