जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद अशोक भालोटिया ने अपनी टीम के साथ बैठक कर चैंबर के विजन को बताते हुए कहा कि रोजगार के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी से वार्ता चल रही है. अगर जमीन की जरूरत पड़े तो चैंबर उन्हें जमीन उपलब्ध कराएगी.
चैंबर को बनाया जाएगा पेपर लेस
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 68वें चुनाव में अशोक भालोटिया दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं. चैंबर में कुल 1,737 सदस्य हैं, जिनमें छोटे बड़े सभी व्यवसायी उद्योगपति हैं. निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए दूसरी बार चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत चैंबर को पेपर लेस बनाया जाएगा, ताकि छोटे और बड़े सभी व्यवसायियों के साथ मिलाकर चैंबर काम करेगी.