जमशेदपुरः लौहनगरी के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. पिंजरे के ऊपर सूती टाट, ग्रीन नेट लगाकर हवा को रोकने का प्रबंध किया गया है. वहीं शेर और बाघ के लिए हीटर, बल्ब, घास और लकड़ी के बुरादे का सहारा भी लिया जा रहा है.
झारखंड में बढ़ा ठंड का कहर, शेर और बाघ के पिंजरे में भी लगा हीटर - जानलेवा ठंड का कहर अब जमशेदपुर में भी
जानलेवा ठंड का कहर अब जमशेदपुर में भी दिखाई दे रहा है. लौहनगरी के चिड़ियाघर में जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जू प्रसाशन अपने स्तर से हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, ताकि जानवरों को ठंड में सुरक्षित रखा जा सके.
यह भी पढें- झारखंड में जल्द मिलेगी अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लैनिंग की शिक्षा, विभाग ने तैयारियां की शुरू
जानवरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए रात में अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं उन्हें दिन में खुले में छोड़ा जा रहा है, ताकि वह धूप का आनंद ले सके. वहीं टाटा जू में कई नन्हे मेहमान भी मौजूद हैं, जो इस ठंड में धूप में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. भालू, बंदर और अन्य जानवरों को शहद खिलाया जा रहा है. शाकाहारी जानवरों को गुड़ उपलब्ध कराया जा रहा है. पक्षियों को सर्दी ना लगे इसके लिए उन्हें मल्टीविटामिन की डोज दी जा रही है.