झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: AJSU से अलग होकर बीजेपी को मिला पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौकाः अर्जुन मुंडा - झारखंड महासमर

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एक चुनावी सभा के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आजसू से अलग होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये मौका है, जहां अलग होकर भाजपा पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

arjun munda statement
अर्जुन मुंडा

By

Published : Dec 1, 2019, 11:07 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं. इस कड़ी में जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट से वे चुनावी सभा के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का पोजिशन काफी अच्छा है. बहुमत की सरकार के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं, उन्होंने आजसू से अलग चुनाव लड़ने को एक अच्छा मौका बताया.

देखें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का पोजीशन अच्छा है. बहुमत की सरकार बनेगी और अच्छी सरकार बनेगी. वहीं, आजसू से अलग होकर चुनाव लड़ने के संदर्भ में कहा है कि तालमेल होने से और नहीं होने से दोनों का मतलब अलग होता है. ये मौका है कि अलग होकर भाजपा पूरे 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी अंबा देवी ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, वोट करने की अपील की

अर्जुन मुंडा इन दिनों झारखंड के विभिन्न विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं. झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में बड़े नेता अपने पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की मुहिम में चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं. एक दिन में बड़े नेताओं को दो से तीन चुनावी सभा में शामिल होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details