जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले में होली, शबे बारात और राम नवमी का त्योहार शांति से मनाया जाए. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. सोमवार को सिटी एसपी की अध्यक्षता में जमशेदपुर शहर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसे पालन करना है. ताकि, त्योहार के दौरान संक्रमण फैलने की खतरा न रहे.
यह भी पढ़ेंःवाटर पार्क में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ायी जा रही थी धज्जियां, प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश
शांति समिति के सदस्यों से कहा गया है कि पर्व के दिन वह जिम्मेदारीपूर्वक समाज में अपनी भूमिका निभाएं और ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जो माहौल खराब कर सकते हैं. असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसे हर व्यक्ति को पालन करना है. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्धों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें, ताकि शांतिपूर्वक त्योहार मनाया जा सके.