जमशेदपुरःशहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी चौक में स्थापित सिदो कान्हो के मूर्ति के धनुष को शनिवार रात असामाजिक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जमशेदपुरः असामाजिक तत्व ने सिदो-कान्हो की प्रतिमा के धनुष को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश - जमशेदपुर में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके में सिदो-कान्हू की प्रतिमा के धनुष को शरारती तत्वों ने शनिवार की देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वसन दिया.
इसे भी पढ़ें-बिना अनुमति के डॉक्टर ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में क्यों दिया बयान: जेल प्रबंधन
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी चौक में स्थापित सिदो कान्हो की मूर्ति के धनुष को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. रविवार सुबह धनुष के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय लोग जमा हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.