जमशेदपुरः मानगो थाना अंतर्गत गोल चौक के समीप शराब पी रहे कुछ युवकों को खदेड़ने आई पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पूरी घटना के दौरान घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार पुलिस को चौक के पास कुछ युवकों के अड्डाबाजी किए जाने और शराब पिने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और वहां फूटपाथ पर लगे ठेले वालों को हटाने लगी. इसी बीच ठेले में नाश्ता चाय की दूकान लगाने वाले किशन कुमार से पुलिस की बहस हो गई. आक्रोशित पुलिस के जवानों ने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. इस घटना में उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान जमीन पर गिर गया.