जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूमजिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी का विरोध करने पर शराबियों ने घर में घुसकर तांडव मचाया और महिला के साथ छेड़खानी की. घरवालों की ओर से इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी किया गया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत बागबेड़ा थाना में दर्ज कराई है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू गुलटू झोपड़ी बस्ती में एक घर के सामने शराबियों को अड्डाबाजी करने से मना करने पर घर में घुसकर तांडव मचाया है. बेखौफ शराबियों ने परिवार की एक लड़की के साथ छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर शराबियों ने घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट कर फरार हो गए है. घटना सोमवार देर शाम की है. घटना के बाद पीड़ित परिवार बागबेड़ा थाना पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बच्चा सिंह की सजा निरस्त, CBI की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला