जमशेदपुरः एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे फिर एक सरकारी अधिकारी चढ़ा है. इस बार कार्रवाई राज्य की लौहनगरी जमशेदपुर में हुई है. इस कार्रवाई में सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी एसीबी की गिरफ्त में आए हैं.
रंगे हाथ गिरफ्तारः दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो ने सेल्स टैक्स विभाग के जमशेदपुर डिवीजन के बड़ा बाबू सुबोध सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है. वो बीस हजार रुपये घूस ले रहे थे. एसीबी की टीम बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर सोनारी स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय लेकर चली गई है. जहां क्लर्क से पुछताछ की गई.
व्यापारी मांगे थे रिश्वतः बताया जा रहा है कि काम के एवज में सेल्स टैक्स विभाग के बड़ा बाबू सुबोध सिंह ने घूस की मांग की थी. इस बात की जानकारी उस व्यापारी ने एसीबी की टीम को दी थी. उसी आलोक के शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
20 हजार रिश्वत की मांग थीःसोनारी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार गोलमुरी के रहने वाले संजय सिंह ने सोनारी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी को आवेदन दिया था. जिसमे कहा गया था कि सेल्स टैक्स जमशेदपुर के कार्यालय के बड़ा बाबू सुबोध कुमार सिंह असाइनमेंट डिमांड नोटिस निर्गत करने के लिए रिश्वत की मांग रहे हैं. बड़ा बाबू उनसे प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए के हिसाब से दो साल की 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं.
वादी रिश्वत नहीं देना चाहते हैं. वादी की शिकायत पर जांच की गई तो उसे सत्य पाया गया और उसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने वाणिज्य कर विभाग के बड़ा बाबू को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.