जमशेदपुर:भाजपा जिला कमेटी में बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वालों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. पार्टी ने इस मामले में पहले ही कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है, लेकिन अभी भी पार्टी में ऐसे कार्यकर्ता हैं जो चुनाव में खुलकर पार्टी के विरोध में काम किए थे.
मनोनयन की प्रक्रिया
इस सबंध में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पार्टी के संगठन के दृष्टिकोण से यह बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों और उनके अंतर्गत आने वाले बूथस्तरीय कमेटियों में फेरबदल संभव है. भाजपा संविधान के अनुसार उक्त पदों पर 21 फरवरी तक मनोनयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी मंडलों को सौ सक्रिय सदस्य बनाने के लिए कहा गया है. इसके अलावे पार्टी विरोधी काम करने वालों की सूची मंडल अध्यक्षों से मांगी गई है. जिसपर जल्द ही अमल किया जाएगा. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जमशेदपुर पश्चिम के तत्कालीन विधायक और मंत्री सरयू राय को टिकट नहीं दिया था. टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े और वह चुनाव जीत भी गए.
6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
इस चुनाव में पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने मंत्री सरयू राय का खुलकर समर्थन किया था और उनके समर्थन में प्रचार-प्रसार भी किया था. पार्टी ने भी इस मामले में चुनाव के बाद पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित 20 लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.