जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले यूसीआईएल कर्मचारी को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठगों ने अपना निशाना बना लिया. चालबाजों ने उनके बैंक अकाउंट से 75 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने इस मामले में सुंदरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
केवाईसी के चक्कर में फंसा यूसीआईएलकर्मी, ठग को ओटीपी बता 'लुटाए' 75 हजार - तुरामडीह
पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले यूसीआईएल कर्मचारी को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठगों ने अपना निशाना बना लिया. चालबाजों ने उनके बैंक अकाउंट से 75 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने इस मामले में सुंदरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
![केवाईसी के चक्कर में फंसा यूसीआईएलकर्मी, ठग को ओटीपी बता 'लुटाए' 75 हजार Another cyber fraud in East Singhbhum district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10539247-104-10539247-1612723338361.jpg)
जमशेदपुर शहर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह के रहने वाले यूसीआईएल कर्मचारी भक्ति मुकुल राणा ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर उनके मोबाइल पर 9883183450 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह स्टेट बैंक की एक ब्रांच का मैनेजर बोल रहा है, उनके खाते की केवाईसी अपडेट नहीं है. इसे अपडेट नहीं कराने पर उनका खाता बंद कर दिया जाएगा. उसने बताया कि वह फोन पर ही केवाईसी अपडेट कर देगा.
ओटीपी पूछकर ठगी
इसके लिए खुद को मैनेजर बता रहे चालबाज ने जानकारी मांगी. इसके बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आई, जिसे उन्होंने उसे दे दिया. इसके बाद 5 मिनट के अंदर उनके खाते से चार बार में कुल 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए. पीड़ित ने सुंदरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस की ओर से लगातार साइबर सुरक्षा के लिए अभियान चलाए जाने और बैंक की ओर से लोगों को सचेत किया जाने के बाद भी लोग ठगों का शिकार हो रहे हैं.