जमशेदपुर: दो दिन पहले सीएम आवास को घेरने जा रही आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने का मामला अब सीएम के गृह क्षेत्र मे उठने लगा है. इस मामले मे आरोपी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीसी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान रघुवर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव
प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना हैं कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए उनपर लाठी चलवा कर आंदोलन को दबाने में जुटी है, लेकिन आंगनॉबाड़ी सेविकाओं का आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उनकी मांग पूरी न हो जाए. उनका कहना हैं कि रांची में मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने जाते समय पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.