जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन को लेकर उपायुक्त विजया जाधव काफी गंभीर हैं. उपायुक्त विजया जाधव ने इसके लिए जिले के सभी प्रखंड पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए तुरंत भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम के 447 आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द मिलेगा अपना भवन, सीओ को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश - जिला समाज कल्याण कार्यालय
पूर्वी सिंहभूम जिले में किराए पर संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द अपना भवन मिलेगा. जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने इसको लेकर संबंधित अंचल के सीओ को जमीन चिन्हित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया है.
जिले में 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों का हो रहा संचालनःजानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 प्रखंडों में 1 हजार 722 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है. जिसमें घाटशिला में 27 आंगनबाड़ी केंद्र, पोटका में 79, चाकुलिया में 36, गोलमुरी सह जुगसलाई में 94, पटमदा में 39, बोड़ाम में 37, बहरागोड़ा में 81, डुमरिया में 16, धालभूमगढ़ में 11 और मुसाबनी में 27 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. इनमें 447 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं. किराया पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने से जिला प्रशासन को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया है.
आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चार डिसमिल जमीन होनी चाहिएः वहीं इस मामले में उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि जिला अंतर्गत किराए में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थान पर सरकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए कम से कम चार डिसमिल जमीन होनी चाहिए. इसके अलावा वर्तमान में किराए में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र से निकटतम दूरी पर होनी चाहिए. साथ ही केंद्र का निर्माण पोषक क्षेत्र के लाभुक वर्ग के लिए सुलभ हो. उन्होंने जिले के सभी सीओ से कहा कि वे अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि को एक सप्ताह के अंदर चिह्नित करें. उसके बाद उसे प्रस्ताव बनाकर जिला समाज कल्याण कार्यालय में जल्द से जल्द भेज दें.