जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र में आरडी टाटा गोलचक्कर के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी सवार (71 वर्षीय) जेनापद बरुआ घायल हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां ड़ॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया है.
सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुटी है.
स्कूटी सवार की मौत
इसे भी पढे़ं:बाइक के नीचे दबा मिला युवक का शव, हत्या की जताई आशंका
मृतक गोलमुरी नामदा बस्ती बी ब्लॉक का रहने वाला था, जो एक कजड़े की दुकान में काम करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिये वाहन की पहचान में जुटी है.