जमशेदपुर: शहर के गोविंदपुर कैलाश नगर के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव के जन्मदिन पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बधाई और शुभकामना दी हैं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें मैसेज के साथ ब्लॉग के माध्यम से बधाई दी है. पेशे से कंप्यूटर शिक्षक राजेश बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं और वे अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े हैं.
जमशेदपुर के इस शख्स को सदी के महानायक ने दी जन्मदिन की बधाई, जानिए अमिताभ बच्चन से क्या है रिश्ता - amitabh bachchan wish Rajesh Shrivastava
जमशेदपुर के एक शख्स के जन्मदिन पर बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुभकामनाएं दी हैं. इसको लेकर शख्स ने खुशी जताते हुए अमिताभ बच्चन का आभार जताया है. जानिए कौन है वो शख्स जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं
55 के हुए राजेश श्रीवास्तवः 11 जुलाई को जन्मे राजेश श्रीवास्तव 55 साल को हो गए हैं. अमिताभ बच्चन का फैन होने के कारण वे उनके करीब पहुंच पाए. राजेश की महानायक अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात केबीसी सीजन-5 के सेट पर हुई थी. उसके बाद यह कारवां बढ़ता चलता गया और इसके बाद केबीसी हर सीजन पर किसी न किसी सेट पर नजर आए. यही नहीं अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हो या उनके यहां किसी तरह का पारिवारिक कार्यक्रम राजेश को जरूर बुलाया जाता है. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर राजेश उनके लिए गिफ्ट लेकर जाते हैं. यही नहीं राजेश को भी अमिताभ बच्चन की ओर से गिफ्ट मिला है.
मैसेज के साथ-साथ ब्लॉग के माध्यम से दी बधाईः राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज वे 55 साल के हो गए हैं. उनके लिए यह खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को मैसेज के साथ-साथ उन्हें अहले सुबह ब्लॉग के माध्यम से अमिताभ बच्चन से जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई मिली है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए इससे बड़ी खुशी के बात क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैं निशब्द हूं और उनके प्रति आभार जताता हूं. उन्होंने बताया कि मेरे लिए दुख की बात है कि मेरी मां काफी सीरियस है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अमिताभ सर को इस बात की भी जानकारी है. उन्होंने मेरी मां के लिए दुआ मांगी है.