जमशेदपुर: निर्मल भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला कार्य समिति की बैठक हुई. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा करते हुए कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने की अपील की गई. पूर्वी सिंहभूम में जेएमएम ने एक माह के अंदर संगठन को मजबूत करने का निर्णय भी लिया.
विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सभी सीटों पर हम जीत सुनिश्चित करेंगे: JMM - ईटीवी भारत
झारखंड मुक्ति मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला कार्य समिति की बैठक में कई निर्णय भी लिए गये. जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा में गठबंधन के बावजूद हारने का दुःख है. अब विधानसभा में जीत सुनिश्चित करेंगे.
कार्य समिति बैठक
दो लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में सदस्यता अभियान के तहत दो लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है, जिसमें एक लाख नए सदस्य बनाये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने के बावजूद हारने का दुःख है, लेकिन विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सभी सीटों पर हम जीत सुनिश्चित करेंगे.