जमशेदपुर:पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस विपदा की घड़ी में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में एक मंच में खड़े हैं और लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील कर रहे हैं, ताकि इस वैश्विक महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इसको लेकर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अपने घरों से बाहर ना निकले. उनका मानना है कि इस बीमारी का सिर्फ एक ही इलाज है और वह है किसी भी परिस्थिती में अपने घरों में ही रहना और अगर किसी जरुरी काम के लिए घर से बाहर निकलना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग सबसे जरुरी है.