जमशेदपुरः ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ( AIPC ) की बैठक जमशेदपुर के साकची (All India Professionals Congress meeting in Sakchi Jamshedpur) में हुई. इस दौरान झारखंड से जुड़े कई अहम मसलों पर चर्चा की गई. बैठक में दिल्ली और झारखंड प्रदेश से आए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के नेताओं ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी मंथन किया. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि पलायन रोकने के लिए राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए झारखंड में उद्यमियों और प्रशासन-सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए उद्योग आयोग के गठन की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बढ़ता जनाधार, युवाओं ने थामा प्रोफेशनल्स कांग्रेस दामन
झारखंड में सरकार में शामिल कांग्रेस के संगठन ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि अब क्रमवार तरीके से राज्य में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे काम करेंगे. इस दौरान प्रोफेशनल्स की समस्याएं भी सुनी गईं. जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर में एयरपोर्ट, टूरिज्म, कृषि उद्योग और बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा हुई. बैठक में डॉ. अजय कुमार ने झारखंड में उद्योगों की स्थापना से ज्यादा उच्च शिक्षा पर बल देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को पहले उच्च शिक्षा का केंद्र बनना होगा, उसके पश्चात ही ये उद्योग प्रधान प्रदेश बन पाएगा.
चार वर्ष पहले की गई थी स्थापना