जमशेदपुर:अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्वी सिमुन जिला इकाई ने गुरुवार को उत्क्रमित वेतनमान को लेकर मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने संकल्प की कॉपी को भी जलाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
शिक्षकों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो 23 अक्टूबर को राजभवन के सामने राज्य भर के शिक्षक सामूहिक रूप से मुंडन कर प्रदर्शन करेंगे. शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने केवल सचिवालय कर्मी को ही उत्क्रमित वेतन का लाभ देने संबंधित आदेश निर्गत किया है, बाकि शिक्षकों को इस लाभ से वंचित रखा गया है.
ये भी देखें-देवघर में तीन अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने बरामद की लाश, शहर में मची सनसनी
इसी के विरोध में राज्य के शिक्षकों को भी इसका लाभ दिए जाने की मांग को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षकों ने मशाल जुलूस और संकल्प की कॉपी जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो 23 अक्टूबर को राजभवन के सामने सामूहिक रूप से मुंडन कर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरेगा महागठबंधन, संथाल की 7 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस: रामेश्वर उरांव
पूर्व में राज्य के शिक्षकों और सभी कर्मियों के लिए उत्क्रमित वेतनमान का लाभ देने संबंधी आदेश कैबिनेट से अनुमोदन के पश्चात जारी किया गया था, जिस पर बाद में रोक लगा दी गई थी. अभी उत्क्रमित वेतनमान हेतु जारी आदेश में सिर्फ राज्य के सचिवालय कर्मियों को इसका लाभ देने की बात कही गई है, जिसका विरोध राज्यभर के शिक्षक करते हुए राजकीय शिक्षकों को भी इसका लाभ देने का मांग किया जा रहा है.