जमशेदपुर: ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर के बैनर तले शनिवार की सुबह जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बाबर खान की अध्यक्षता में कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन आयोजित की गई.
इस दौरान आरएसएस के खिलाफ बैनर लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, लगाए गए बैनर में लिखा हुआ था आरएसएस और हिंदू महासभा वाले इस देश में सबसे बड़े गद्दार हैं. यह हमेशा इस देश को तोड़कर विदेशी ताकतों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.
इसे देख हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने बैनर का विरोध किया. बैनर को लेकर विवाद गहराने के बाद उपायुक्त कार्यालय को पुलिस क्षावनी में तब्दील कर दी गई. हिन्दू समिति के सदस्यों ने जमकर इसका विरोध किया.
ये भी देखें-टेलर और डंपर की सीधी टक्कर, दोनों के चालक की मौत
पोस्टर वार के मामले पर शहर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि ऑल इंडिया मॉनिटरी सोशल वेलफेयर के सदस्यों ने पहले से उपायुक्त कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन की इजाजत ली है. उपायुक्त कार्यालय के दीवार के सामने बैनर बंधा नहीं होना चाहिए था. हमने उन्हें बताया था कि इस तरह बैनर नहीं लगाए. वही, सिटी एसपी ने कहा की यह मेरे सज्ञान में नहीं है, अविलंब इसकी जांच की जाएगी.