झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शुरू हुआ ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप - जमेशपुर समाचार

ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैपियनशिप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार (29 मार्च) से शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन बोकारो स्टील प्लांट ने राउलकेला स्टील प्लांट को 3-1 से मात दी.

Jamshedpur JRD Tata Complex
जमशेदपुर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

By

Published : Mar 29, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 6:15 AM IST

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बुधवार से ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023 टूर्नामेंट की बुधवार (29 मार्च) से शुरुआत हुई. चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने किया. इस दौरान टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी के अलावा टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायत चौधरी भी मौजूद थे. 29 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 11 टीम के 140 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 11 टीमों को चार समूहों में बांटा गया है. पूरे टूर्नामेंट में 17 मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःJamshedpur News: शहीद दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा, देश को कमजोर करने वाली ताकतों को जवाब देने की जरूरत- सरयू राय

ये टीमें हो रहीं हैं शामिल:इस वर्ष ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 11 टीम के 140 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं टीम में जेएसडब्ल्यू बेल्लारी. टाटा स्टील, आरआईएनएल वाईजैग, एलॉय स्टील प्लांट, वीआईएसएल भद्रावती, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, सलेम प्लांट, इस्को बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीमें भाग ले रहीं हैं.

पहले दिन मुकाबला रहा रोमांचक:पहले दिन के मैच में आरआईएनएल वाईजैग और वीआईएसएल भद्रावती के बीच मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में वीआईएसएल भद्रावती ने 3-0 से जीत दर्ज की हैं. वही दूसरा मैच इस्को बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट के बीच खेला जाएगा. इस मैच में इस्को बर्नपुर 3-0 से विजयी रही. वहीं तीसरा मैच बोकारो स्टील प्लांट और राउलकेला स्टील प्लांट के बीच हुआ. जिसमें बोकारो स्टील प्लांट ने राउरकेला स्टील प्लांट तक 3-1 से हरा दिया. इस दौरान दर्शकों ने मैच का पूरा मजा लिया. लोगों ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन इतना रोमांच होगा ये यकीन नहीं था.

Last Updated : Mar 30, 2023, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details