झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली की तिहाड़ जेल से अलकायदा का आतंकी कटकी पहुंचा जमशेदपुर, जाने क्यों

दिल्ली की तिहाड़ जेल से अलकायदा के एक आतंकी को झारखंड के जमशेदपुर लाया गया. यहां उसे एक मामले में जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसे घाघडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

Al Qaeda terrorist Katki brought to Jamshedpur
Al Qaeda terrorist Katki brought to Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 7:55 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुर: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलकायदा आतंकी कटकी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमशेदपुर लाया गया. जहां उसे जमशेदपुर न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद उसे घाघडीह सेंट्रल जेल भेजा गया है. मामले में अधिवक्ता ने बताया कि जमशेदपुर के बिष्टपुर थाना क्षेत्र के एक मामले में आतंकी कटकी की पेशी हुई है.

यह भी पढ़ें:गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्ती, JCB लेकर पहुंची पुलिस

अधिवक्ता दिलीप महतो ने बताया कि अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की जमशेदपुर कोर्ट में पेशी हुई है. दिल्ली के तिहाड़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस कटकी को लेकर शहर पहुंची. बता दें कि अब्दुल रहमान कटकी को शुक्रवार को ट्रेन से दिल्ली पुलिस लेकर जमशेदपुर पहुंची है. अलकायदा आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को एडीजे-1 संजय कुमार उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया गया.

बिष्टुपुर थाने में है मामला दर्ज: बता दें कि जमशेदपुर में आतंकी कटकी के खिलाफ मामला दर्ज है. बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह के मामले में 25 जनवरी 2016 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी. जिसके बाद अब्दुल शामी और कटकी समेत पांच को पटियाला हाउस कोर्ट ने सजा सुनाई थी. देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details