झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजसू ने चलाया सदस्यता अभियान, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने ली पहली सदस्यता - आजसू ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

जमशेदपुर में आजसू ने शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान अभियान की शुरुआत करने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने पहली सदस्यता ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके जरिये गांव के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी के विचार धारा को पहुंचाने में मदद मिलेगी.

ajsu runs membership campaign
आजसू ने चलाया सदस्यता अभियान

By

Published : Feb 11, 2021, 5:44 PM IST

जमशेदपुरः शहर में जुगसलाई स्थित आजसू कार्यालय में शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती पर आजसू ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. सदयस्ता अभियान की शुरुआत झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र ने किया है. इस दौरान बाबा तिलका मांझी को श्रद्धाजंलि अर्पित कर अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान में रामचन्द्र सहिस ने आजसू की पहली सदस्यता ली है.

पढ़ेंः-आपस में भिड़े रघुवर और सरयू समर्थक, पत्थरबाजी के साथ जमकर हुआ बवाल

मौके पर रामचंद्र सहिस ने कहा कि सुदेश कुमार महतो के दूरदर्शी सोच के जरिए समर्पित कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की दिशा में एक अच्छी पहल है, जिसके जरिए गांव के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी के विचार धारा को पहुंचाने में मदद मिलेगी. सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी के हर कार्य के लिए कोष संग्रह करते हुए कोष को मजबूत करना है.

जारी रहेगा सदस्यता अभियान

वहीं अनंत राम टुडू ने कहा कि आजसू पार्टी ने यह साबित किया है कि सदस्यता अभियान के माध्यम से भटके हुए युवा और बिछड़े हुए युवा साथी को भी पार्टी में समाहित कर पार्टी के विचार धारा को मजबूत करेंगे और पार्टी की ओर से निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं, बल्कि उससे दोगुने सदस्य बनाकर पार्टी अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करेंगे. इसके लिए जल्द ही एक नई कमिटी बना कर हर प्रखंड, हर पंचायत और नगर के हर मंडल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और पार्टी के कर्मठ युवाओं को एकजुट करेंगे. इस अभियान में सदस्यता प्रभारी पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, जिला पार्षद सदस्य बुलु रानी, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details